आदिनाथ भगवान का जन्म तप कल्याणक महोत्सव 23 मार्च रविवार को सिलोर में होगा आयोजित
बून्दी। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन शीलोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र समिति सिलोर के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 मार्च 2025 रविवार को आदिनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव शीलोदय तीर्थ क्षेत्र सिलोर पर धूमधाम से मनाया जा रहा है समिति के अध्यक्ष टीकम जैन ने बताया कि पूज्य गुरुवर निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्री सुधा सागर जी महाराज ने कहा है कि भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाना चाहिए जन्मोत्सव मनाने से जीवन में मंगल होता है। जानकारी देते हुए शीलोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र समिति के मंत्री सुनील जैन ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को सवेरे 108 कलशों से मस्तकाभिषेक एवं शांतिधारा, दोपहर को भक्तामर महामंडल विधान, अभिषेक श्रीमाला, शाम को वात्सल्य भोज व सायंकालीन भक्तामर महाआरती का आयोजन रखा गया है।
आदिनाथ भगवान का जन्म तप कल्याणक महोत्सव 23 मार्च रविवार को सिलोर में होगा आयोजित
