जिले को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से बूँदी जिले में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान जारी है। इसके तहत प्रतिदिन विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। गुरु वार को जिला मुख्यालय मै सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर ने जिला स्तरीय जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया! रैली मै नर्सिंग विधार्थियो सहित जिला क्षय रोग निवारण केंद्र का स्टॉफ मौजूद रहा, रैली शहर के मुख्य मार्गो से गुजरी! रैली को सीएमएच ओ डॉ सामर ने अभियान की शपथ दिलाई! डॉ सामर ने बताया की जिला स्तर सहित खण्ड में भी शपथ के साथ साथ विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है । वहीं आगे भी जिला एवं खंड स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सीएमएचओ डॉ.ओ पी सामर ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जब तक आमजन को टीबी रोग की सही जानकारी सुलभ नहीं होगी, तब तक एक स्वस्थ परिवार और स्वस्थ समाज का निर्माण संभव नहीं है। इस दिशा में जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जानी बेहद जरूरी है और इसी क्रम में जिले में अभियान व्यापक स्तर पर जारी है। डॉ.सामर ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से 11 मार्च 2025 से 24 मार्च 2025 (विश्व टीबी दिवस) तक पूरे प्रदेश में टीबी मुक्त पंचायत अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान का उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर क्षय रोग (टीबी) को समाप्त करने के लिए जनजागरूकता बढ़ाना और रोग उन्मूलन के लिए सक्रिय कदम उठाना है। यही वजह की व्यापक जागरूकता गतिविधियां जारी है। वहीं विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक टीबी से जुड़ी जानकारी और बचाव के उपाय पहुंच सकें।जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ कुलदीप मीणा ने बताया कि इस दौरान गांव-गांव में जागरूकता कार्यक्रम, नि:शुल्क टीबी जांच शिविर और उपचार सुविधाओं को सुलभ बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है!