जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा आई.पी.एस. ने बताया की साईबर पुलिस थाना बून्दी व पुलिस थाना देई द्वारा साईबर अपराधियों के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुए साईबर फ्रॉड के प्रकरण मे फरार मुल्जिम राकेश मीणा को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।- श्रीमान महानिदेशक पुलिस साईबर क्राईम जयपुर के आदेशानुसार श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज कोटा व श्री राजेन्द्र कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक जिला बूंदी के सुपरविजन में व श्रीमति उमा शर्मा, अति0पुलिस अधीक्षक बूंदी, श्री अरूण कुमार उप-अधीक्षक पुलिस बूंदी व श्री अनिल कुमार जोशी आरपीएस (प्रभारी अधिकारी) के पर्यवेक्षण में, साईबर ठगी के दिनांक 01.08.2024 को दर्ज प्रकरण संख्या 04/2024 में साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन टीम व पुलिस थाना देई द्वारा अत्यंत सजगता व शीघ्रता से साईबर फ्राॅड कर बैंक खातों में अवैध लेन-देन करने के मुलजिम 1.राकेश मीणा पुत्र शंकर लाल उम्र 26 साल निवासी गम्भीरी थाना नैनवा जिला बून्दी को गिरफ्तार किया गया है
साइबर फ्रॉड के प्रकरण में फरार मुल्जिम राकेश मीणा को किया गिरफ्तार। • साइबर ठगी की रकम अन्य व्यक्तियों के बैंक खाते में डलवाकर करता था अवैध लेन-देन ।
