कोटा के श्रीनाथपुरम स्टेडियम में अध्यक्ष अनिल कुमार द्वारा संचालित कोटा डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा होली के अवसर पर होली मिलन समारोह आयोजित किया जिसमें ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली का त्योहार धूमधाम से मनाया कार्यक्रम में जमकर गुलाल उड़ाया और एक दूसरे को रंग लगाया साथ ही गीत गाकर व डांस करके जमकर मस्ती की। उनकी ख़ुशिया और उत्साह को देखते हुए अभिभावक व सभी काफ़ी उत्साहित दिखाई दे रहे थे। होली का त्योहार संदेश देता है कि जिस तरह एक रंग दूसरे से मिलकर एक रंग हो जाता है इस तरह हमें भी मेलजोल से रहना चाहिए।

इसी उद्देश्य से बच्चों के मनोरंजन के लिए होली का कार्यक्रम रखा गया। कोटा डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि होली का त्योहार ऐसा त्यौहार है जिसमें सभी बहुत उत्साह और उमंग में रहते हैं एकेडमी मैं यह त्यौहार मनाया गया सभी बच्चों ने ऑर्गेनिक गुलाल से होली खेली व त्यौहार का बहुत ही आनंद उठाया साथ ही बच्चों के माता पिता ने बच्चों के साथ खुशियाँ बाँटी । इस अवसर पर अक्षय, क्रियांश, हर्षित शर्मा, देवराज, राजकुमार, रिदम, आईशानी सक्सेना, भव्या, पूर्णिमा, जसविंदर कौर, सोनाली मालव, रूपल, हिना राठौर उपस्थित रही