उनियारा. उपखण्ड के ककोड़ कस्बे में स्थित राजवंश विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय ककोड के एक बालक और दो बालिकाओं का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ है l छात्र गौरव दुकारिया पुत्र बाबूलाल जाट निवासी भोजपुरा कक्षा 9 का चयन ट्रिपल एक्सिस एक्से लोरोमीटर का उपयोग करके टकराव का पता लगाने वाली प्रणाली व कोमल गुर्जर पुत्री बोलता राम गुर्जर निवासी बिशनपुरा कक्षा 8 का अल्ट्रासोनिक सेंसर कैलिब्रेशन उपकरण व सानिया बी पुत्री सद्दाम हुसैन निवासी गोठड़ा कक्षा 8 का सामुदायिक वायु गुणवत्ता डैशबोर्ड के लिए चयन किया गया हैl उल्लेखनीय है कि इंस्पायर अवार्ड विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय और राष्ट्रीय नवाचार फाउंडेशन भारत मिलकर देते हैंl यह पुरस्कार भारत के प्रधानमंत्री की स्टार्टअप इंडिया पहला का हिस्सा हैl इस योजना का उद्देश्य स्कूली बच्चों में रचनात्मकता और नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान और सामाजिक अनुप्रयोगों में निहित मूल विचारों नवाचारों को लक्षित करना हैl विद्यार्थियों का चयन होने पर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान किया गयाl विद्यार्थियों के तिलक लगाकर माला पहनाकर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर संस्था प्रधान शकुंतला चौधरी ,प्रबंध निदेशक सियाराम जाट ,संस्था सचिव संदीप चौधरी ,बाबूलाल जाट, सद्दाम हुसैन ,बोलताराम गुर्जर, अरविंद पाटीदार, शबनम , विनोद सैनी ,बुद्धिप्रकाश जायसवाल , हरीश जैन स्टाफ उपस्थित रहेl