पशु चिकित्सक संघ, राजस्थान पुनः प्रदेश के पशु चिकित्सकों की निम्नलिखित बहुप्रतीक्षित मांगों के शीघ्र निस्तारण हेतु सरकार का ध्यान आकर्षित करता है—
1.मंगला बीमा योजना में परियोजना भत्ता जोड़ा जाए।
2.वेटरनरी सर्विस फीस रूल्स 2013 में महंगाई, समय एवं कार्य की प्रकृति के आधार पर आवश्यक वृद्धि की जाए।
3.बिना किसी न्यायिक बाधा अथवा विशेष कारण के विगत 8 वर्षों से लंबित DPC को तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाए।
4.महंगाई, वर्तमान समय एवं कार्य की प्रकृति के आधार पर फील्ड के पशु चिकित्सकों का हार्ड ड्यूटी अलाउंस ₹650 से बढ़ाकर ₹5000 प्रतिमाह किया जाए।
5. पशु चिकित्सकों को अन्य राज्यों की भांति (NPA)नॉन प्रैक्टिस अलाउंस दिया जाएउपरोक्त मांगों के शीघ्र समाधान हेतु प्रदेशभर के पशु चिकित्सकों ने आज दिनांक 10 मार्च 2025 को सभी जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जा रहा है। इस क्रम में, प्रदेश के समस्त पशु चिकित्सक (नवनियुक्त पशु चिकित्सक इमरजेंसी ड्यूटी के लिए छोड़कर) एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।संघ द्वारा पूर्व में दिनांक 04.03.2025 को पत्रांक RVA/2025/119-120 के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जा चुका है।जिस पर कोई कार्यवाही नहीं कीगई l जिसको लेकर आज सोमवार को कलेक्टरमें पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा