विश्व महिला दिवस पर जेसीआई कोटा स्टार की ओर से रविवार को हॉलमार्क होटल में महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जेसीआई कोटा स्टार की चेयरपर्सन ऋतु खण्डेलवाल ने बताया कि महिला दिवस पर पूर्व चेयरपर्सन सहित 11 महिलाओं का सम्मान किया गया। रितु खण्डेलवाल ने कहा कि महिला दिवस महिलाओं के प्रेम, त्याग, आत्मविश्वास और समाज के प्रति उनके बलिदान के लिए सम्मान जताने के लिए बना है। आज के दौर में महिलाएं किसी से पीछे नहीं हैं। धरती से लेकर आसमान तक वे अपना परचम लहरा रही है।
इस अवसर पर सम्मान पाने वाली महिलाओं में
सुनीता गोयल, श्वेता जैन, विभूति जैन, अनुप्रिया बंसल,अर्पिता मित्तल, रूपल गर्ग, रूबी बंसल, सोनम बजाज, अनीता जैन, रुची मित्तल, दीपा बंसल, प्रियंका गंगवाल, शानू खण्डेलवाल, मंजू मित्तल, पूनम आर्य सहित अनेक महिलाओं को साफा व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया।