पत्रकारों पर फर्जी मुकदमों में हो रही बढ़ोतरी , बना चर्चा का मुख्य विषय 

जयपुर/बाड़मेर। राजस्थान प्रदेश के सबसे विस्तृत इकाइयों वाले पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे की स्थानीय इकाई की एक बैठक बाड़मेर पीआरओ कार्यालय में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य विषय हाल के दिनों में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विधि प्रदत अधिकारों का दुरूपयोग कर पत्रकारों के साथ दुर्भावना पूर्वक झूठे मुकदमे दर्ज कराने की घटनाओं में वृद्धि को लेकर गंभीरता से विचार किया।
चितौड़गढ़ के निंबाहेड़ा , झुंझुनूं तथा भीलवाड़ा के सहाड़ा में पत्रकारों के प्रकरण छाए रहे।
बैठक में अन्य विषयों पर चर्चा के साथ ही पत्रकारों के लिए क्या क्या मापदंड होने चाहिए जिससे पत्रकारिता का मान बना रहें उन पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
स्वागत सत्कार की औपचारिकता के पश्चात 
संगठन की जिला कार्यकारिणी के पूर्नगठन प्रकिया को भी सम्पन्न किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार साथियों द्वारा बाड़मेर जिला अध्यक्ष के लिए संगठन के वरिष्ठ सदस्य एवं ज़ी न्यूज संवादाता दुर्ग सिंह राजपुरोहित के नाम का प्रस्ताव रखा गया । जिसे उपस्थित पत्रकारों ने सहर्ष स्वीकार करते हुए दुर्ग सिंह राजपुरोहित को उनके जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए अपनी बधाइयां दी।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष नकुल शर्मा , दुर्गसिंह राजपुरोहित ZEE न्यूज नवमनोनित जिला अध्यक्ष ,अशोक शेरा 1st इंडिया, सुनील दवे ZEE न्यूज सिवाना , जसवंतसिंह चौहान द ऑयल सिटी, राजू माली NDTV , मनमोहन सेजु न्यूज 18 , जसराज दइया तरुण राजस्थान, महेन्द्र सिंह मुनाबाव द पुलिस पोस्ट, शहजाद खान राजस्थान पत्रिका,भरत जांगिड़ लाईव इंडिया डेली, शंकरलाल प्रजापत नमस्कार नेशन,  दयारामसिह राजपुरोहित ZEE न्यूज, उम्मेद चारण , विक्रमसिंह ZEE न्यूज शिव आदि उपस्थित रहे।