ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर रविवार को सांगोद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। ऊर्जा मंत्री के ओएसडी (निजी) राजेंद्र नागर ने बताया कि श्रीनागर प्रातः 10 बजे महावीर नगर स्थित स्वामी विवेकानंद विद्यालय में अखिल राजस्थान गुजराती समाज समिति की ओर से आयोजित गुजरात डायस्पोरा कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद 12 बजे निमोदा रोड दीगोद में पुरोहित श्री कृष्णचंद्र शर्मा स्मृति संस्थान उदयपुरिया द्वारा आयोजित एक दिवसीय बहुउद्देशीय निशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि श्री नागर बपावर कलां, मोई कलां, दादिया (खानपुर) धूलेट, कनवास, चतरपुरा (सांगोद) होते हुए कोटा पहुंचेंगे।