होली अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही, 284 किग्रा बाबा काऊ घी किया जब्त

बालोतरा : जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी के निर्देशों की अनुपालना में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संदीप देवात एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरधारी राम द्वारा गुरुवार को बालोतरा में मनोज एजेंसी पर एक बड़ी कार्यवाही की गई। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संदीप देवात ने बताया कि कार्यवाही में 284 किलोग्राम बाबा काऊ ब्रांड घी जब्त किया गया। जिसकी अनुमानित लागत एक लाख अस्सी हजार रुपए आंकी गई। उन्होंने बताया कि बालोतरा जिले में मिलावट के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। साथ ही मिलावटी करने वालों के प्रति सख्त कार्यवाही की जाएगी।