बालोतरा, 06 मार्च। बालोतरा जिले का प्रसिद्ध कनाना मेला 21 मार्च, शीतला सप्तमी को आयोजित होगा। जिसकी पूर्व तैयारियों का जायजा लेने उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार गुरूवार को कनाना गांव पहुंचें।

उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार ने मेला परिसर का पैदल भ्रमण किया और व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। साथ ही, श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा देने हेतु मेडिकल कैंप में डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों को यातायात और श्रद्धालुओं के आवगमन को सुचारू बनाए रखने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मेला स्थल के अंदर वाहनों का प्रवेश बिल्कुल वर्जित रखा जाए। उन्होने मेला क्षेत्र में पानी की सप्लाई, सफाई और ब्लीचिंग के छिडक़ाव के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होने मेले को ईको फ्रेंडली बनाने के लिए दुकानदारों को डस्टबिन का इस्तेमाल करने हेतु प्रेरित किया, ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। 

उपखण्ड अधिकारी ने मेला परिसर स्थल पर सफाई, बिजली, पानी, आवास, शौचालय, वाहन पार्किंग, रोडलाइट और परिवहन सुविधा और चिकित्सा सुविधा आदि को लेकर विभागीय अधिकारियों एवं मेला आयोजन कमेटी सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग समय से तैयारी कर लें, लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। 

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक अनिल पुरोहित, पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल, विकास अधिकारी हीराराम कलबी समेत प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी साथ रहे।