बालोतरा, 06 मार्च। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी के निर्देशों की अनुपालना में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संदीप देवात एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरधारी राम द्वारा गुरुवार को बालोतरा में मनोज एजेंसी पर एक बड़ी कार्यवाही की गई।

 अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संदीप देवात ने बताया कि कार्यवाही में 284 किलोग्राम बाबा काऊ ब्रांड घी जब्त किया गया। जिसकी अनुमानित लागत एक लाख अस्सी हजार रुपए आंकी गई। 

उन्होंने बताया कि बालोतरा जिले में मिलावट के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। साथ ही मिलावटी करने वालों के प्रति सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस होली पर्व को देखते हुए सेंपल को आगे लैब में जांच के लिए भेजा जायेगा।

होली अभियान में दुकानों, होटलों, रेस्तरां, ढाबा सहित अन्य प्रतिष्ठानों में अवधि पार, अपशिष्ट,मिलावटी सामग्री, साफ -सफाई का ध्यान नहीं रखने एवं अवधि पार फूड लाइसेंस पाया गया तो मौके पर ही नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने बताया कि खाद्य कारोबार कर्ता/ दुकानदार के पास फुड लाइसेंस नहीं है तो वह फुड लाइसेंस बनवा दें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने समस्त दुकानदार, रेस्टोरेंट व होटल वालों से अपील कर कहा कि अपने फुड लाइसेंस जरुर डिस्प्ले करें।

उक्त जॉच टीम में जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह, पुलिस विभाग से कॉन्स्टेबल व सहायक किशन कुमार उपस्थित रहे।