बूंदी में जल्द शुरू होगी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग हिस्टोरिकल फिल्म की शूटिंग के लिए टीम ने देखी शहर की विभिन्न लोकेशन
बूंदी में एक बार फिर बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग होने जा रही है।जानकारी के अनुसार बूंदी में हिस्टोरिकल फिल्म की शूटिंग को लेकर बॉलीवुड कलाकार एवं निर्माता निर्देशक की टीम लोकेशन देखने गुरुवार को बूंदी पहुंची। फिल्म से जुड़े कलाकार व निर्माता निर्देशक की टीम ने बूंदी शहर के ऐतिहासिक तारागढ़ दुर्ग,चौथ माता मंदिर,जेतसागर तालाब,सुख महल, नवल सागर ,84 खम्बे की छतरी ,टीवी टावर, सूरत छतरी आदि लोकेशन को देखा। फिल्म के डारेक्टर नगेंद्र चौधरी ने बताया कि वह टीम के साथ बूंदी जो की एक ऐतिहासिक पर्यटन नगरी है में बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन देखने आए हैं। लोकेशन पसंद आने पर जल्द ही यहां हिस्टोरिकल फिल्म की शूटिंग होगी। उन्होंने बताया की ये फिल्म सुमन टॉकीज के बैनर तले बनाई जा रही है इसके प्रोड्यूसर विनय कुमार व प्रदीप नागर हैं फिल्में में बॉलीवुड कलाकार प्रदीप नागर,राजेश भाटी,मनीष तवर सहित कई बड़े बॉलीवुड कलाकार, साउथ फिल्म के कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे।उन्होंने बताया की फिल्म के लिए राजस्थान के कई जिलों में लोकेशन देखी जा रही है उसी को लेकर आज बूंदी में लोकेशन देखी है। उन्होंने कहा कि बूंदी की लोकेशन काफी नेचुरल व ऐतिहासिक है जो फिल्म के लिए अनुकूल है। जल्द ही यूनिट के साथ यहां शूटिंग करने आएंगे।
मुंबई से आई टीम में बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर नगेंद्र चौधरी जो की बॉर्डर एलओसी कारगिल बॉर्डर 2 भोकाल गैंग्स ऑफ़ गाजियाबाद मिडनाइट हीरो वेब सीरीज आदि में डारेक्टर व असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर कार्य कर चुके हैं। वही बॉलीवुड कलाकार प्रदीप नागर जो भोकाल, हाईवे गैंग्स ऑफ़ गाजियाबाद मिड नाइट हीरो जैसी फ़िल्म व वेब सीरीज में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना चुके है। राजेश भाटी जो की नाम शबाना,रेस 3, जीनियस ,केसर, गैंग्स ऑफ़ ग़ज़िआबाद ,मिडनाइट हीरो जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाया है तथा मनीष तंवर वेब सीरीज भोकाल सहित कई सीरियल में अभिनय कर चुके हैं शामिल रहे।