जेसीआई कोटा स्टार की ओर से बुधवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रंगबाड़ी में 5 पंखे व फर्श भेंट किए गए। संस्था के अध्यक्ष तनुज खंडेलवाल व सचिव राजकुमार मित्तल ने बताया की पूर्व अध्यक्ष विशाल रस्तोगी व रिचा रस्तोगी के पुत्र विदित रस्तोगी के सीए में द्वितीय ग्रुप पास करने के उपलक्ष्य में पंखे व फर्श उपलब्ध कराए हैं। प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि जेसीआई कोटा स्टार जब भी सरकारी विद्यालय में संसाधनों व बच्चों की फीस, शूज, ड्रेस, कॉपी किताबबों की आवश्यकता होती है। उसकी पूर्ति करता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने धन्यवाद करते हुए कहा कि इन पंखों के कारण प्रचंड गर्मी में बच्चों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष विशाल रस्तोगी, रिचा रस्तोगी, चेरपर्सन रितू खण्डेलवाल, पूर्व अध्यक्ष रवि दीप्ती गर्ग, विदित रस्तोगी, विधी रस्तोगी, व्याख्या खण्डेलवाल, वर्णीका खण्डेलवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।