इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने मंगलवार को जनवरी 2025 सत्र के लिए सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।
कोटा सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए दीपक सिंघल व सीकासा कमिटी के चेयरमैन सीए सुधांशु उपाध्याय ने बताया कि सीए फाऊंडेशन सीपीटी की परीक्षा का आयोजन जनवरी 2025 में किया गया था, जिसमें कोटा से 369 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 97 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की। सीए इंटरमीडिएट में दोनों ग्रुपों में 183 स्टूडेंट्स द्वारा परीक्षा दी गई, जिसमें से 41स्टूडेंट्स दोनों ग्रुपों में पास हुए, 10 स्टूडेंट्स प्रथम ग्रुप में उत्तीर्ण हुए एवं 5 स्टूडेंट्स दूसरे ग्रुप में उत्तीर्ण हुए। इसके अतिरिक्त 152 स्टूडेंट्स ने केवल प्रथम ग्रुप में परीक्षा दी थी, जिसमें से 22 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए एवं 119 स्टूडेंट्स ने केवल दूसरे ग्रुप में परीक्षा दी जिसमें से 39 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए।
सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में कोटा से महक छाबड़ा कोटा सिटी में अव्वल रही, जबकि दूसरे स्थान पर कन्या राठौर एवं तीसरे स्थान पर पलक जैन रही।