टीम जीवनदाता से प्रेरित होकर समाजसेवा के क्षेत्र में कई लोग आगे आए हैं और दिन रात लोगों की सेवा कर रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया जब अल सुबह करीब 4 बजे निजी अस्पताल में भर्ती वल्लभ खंडेलवाल को ओ पॉजीटिव एसडीपी की आवश्यकता थी। अस्पताल के बाहर लगे बैनर से मरीज के परिजन मनीष ने कॉल किया तो उन्हें आश्वसत किया कि उनको शीघ्र ही एसडीपी मिल जाएगी। टीम जीवनदाता के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि सेवा के लिए तैयार रहने वाले लोगों को कॉल और मैसेज किए। अल सुबह जिम जा रहे विज्ञान नगर निवासी करण लखेरा व मां पूर्व पार्षद रेखा लखेरा ने जब मैसेज देखा तो उन्होंने एसडीपी की इच्छा जाहिर की और वह सुबह 5.30 बजे अपना ब्लड सेंटर तलवंडी पहुंचे और उन्होंने 10वीं बार एसडीपी डोनेट की। उनके पिता सुरेश लखेरा भी नियमित रक्तदान करते हैं जबकी माता भी समाजसेवा मे अग्रणी हैं। परिवार के संस्कार पुत्र में हैं और वह निरंतर एसडीप और रक्तदान करते हैं। वह इससे पूर्व 8 बार रक्तदान भी कर चुके हैं।