बालोतरा, 03 मार्च। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी के निर्देशानुसार सोमवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने 108 और 104 एम्बुलेंस का निरीक्षण किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 108 और 104 एम्बुलेंस में आवश्यक उपकरणों के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर एवं एसी को जांचा गया। इस दौरान जो कमियां पाई गई उसको समय पर सही करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समस्त 108 और 104 एम्बुलेंस का समय-समय पर निरीक्षण किया जायेगा और जिन गाड़ियों में जो कमियां पाई जायेगी उनकी रिपोर्ट राज्य स्तर पर भेजी जायेगी। हमारा प्रयास आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं मुहैया करवाना है, ताकि आमजन को किसी भी तरह की समस्या नहीं हो।