भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक एवं राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यासी अरविन्द सिसोदिया नें हाल ही में सम्पन्न रीट की परीक्षा निर्विघ्न सम्पन्न होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में कोई भी परीक्षा बिना पेपर लीक और नकल के सम्पन्न ही नहीं होती थी। जिससे राजस्थान पूरे देश में बदनाम हो गया था। भजनलाल शर्मा सरकार नें पेपर लीक एवं नकल रहित परीक्षा करवा कर , न केवल राजस्थान को कलंक मुक्त किया बल्कि बिना पेपर लीक और बिना नकल भी परीक्षा हो सकती है का इतिहास भी रचा है। जिसके लिये उनकी सरकार अभिनंदन की पात्र है।

उन्होने कहा कि गहलोत के कार्यकाल में रीट ही नहीं, पटवारी भर्ती, कांस्टेबल भर्ती, जेईएन भर्ती, एसआई भर्ती, लाइब्रेरियन भर्ती, वन रक्षक सहित 19 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए। जिससे राजस्थान पूरे देश में कलंकित हुआ और राजस्थान का युवा परीक्षा देने से पहले ही सहमा हुआ होता था कि इतनी मेहनत के बाद भी परीक्षा का परिणाम क्या होगा। इसी का नतीजा था कि राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया था ।

सिसोदिया ने कहा है कि पूरे राजस्थान की निगाहें रीट 2025 परीक्षा को लेकर भाजपा सरकार पर थीं , छात्र और अभिभावक कांग्रेस राज के अनुभवों के कारण चिंतित भी थे। किन्तु भजनलाल शर्मा सरकार नें चुस्त दुरुस्त व्यवस्था कर इस बार रीट भर्ती 2025 परीक्षा को निर्विघ्न आयोजित करवाया, इसके लिए मुख्यमंत्री जी और उनकी पूरी सरकार बधाई की पात्र है।

सीसोदिया नें कहा कि पेपरलीक के कारण कांग्रेस राज में लाखों छात्रों और अभिभावकों को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक कष्ट सहन करना पड़ता था। इससे मुक्ती मिलना एक बडी उपलब्धि है। उन्होनें कहा है कि भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार नें रीट परीक्षा पेपरलीक और नकल रहित करवा कर। छात्रों और अभिभावकों को बड़ी राहत दी है और राजस्थान को पेपरलीक कलंक से मुक्त किया है। इसके लिये उन्हे बारम्बार बधाई और धन्यवाद ।