जेसीआई कोटा उड़ान की ओर से सोमवार को महावीर नगर थर्ड स्थित एक निजी कैफे में महिला सशक्तिकरण पर शिरोज कार्यक्रम आयोजित किया गया।
फर्स्ट लेडी जेसी पूनम झंवर ने बताया कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए लीडरशिप, इंट्रेप्रेन्यूर, हेल्थ एंड वेलनेस एवं सेल्फ डिफेंस जैसे विषयों पर सेमिनार आयोजित किया गया। सेल्फ डिफेंस विषय पर एडिशनल एसपी नियति शर्मा ने महिलाओं को किसी भी परिस्थिति में स्वयं की रक्षा करने के तरीके सिखाये गए। इस अवसर पर पास्ट ज़ोन प्रेसिडेंट जेसीआई सेन. मेघना शेखावत ने लीडरशिप की बारीकियां सिखाई। जेसी डॉ. कोमल जैन ने मेंटल हेल्थ एवं जेसी मीनाक्षी जैन ने उद्यमशीलता के गुर सिखाये।