अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वाधान में खातौली में नायाब तहसीलदार साहब को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। 

जितेन्द्र सुमन ने बताया गया कि खातौली कोटा ग्रामीण में पंचायत कचरे वाहन की गाड़ी से मृतक गौ माता को बे-रहमी से घसीटकर ले जाया जाता है गौ माता की यह बहुत निंदनीय घटना है ऐसा दोबारा ना हो इसके लिए राष्ट्रीय बजरंग दल कठोर से कठोर कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई हो एवं पंचायत अधिकारियों को पाबन्द किया जाए ताकि आगे जा कर ऐसे गलती ना करे। ये अत्यंत खेद का विषय है। ऐसा बर्ताव किसी भी मृत पशु के साथ नहीं होना चाहिए और ये तो हमारी गऊ माता हैं। माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल जी शर्मा से निवेदन है कि जिम्मेदार अधिकारियों को ऐसा सबक सिखाएं की राजस्थान की धरती पर फिर कभी ऐसा दृश्य ना देखने को मिले। राष्ट्रीय बजंरग दल इटावा ने मांग की।

इस अवसर पर तहसील महामंत्री जितेंद्र सुमन, उपाध्यक्ष अंकुश गोयल, गिर्राज गौड़, राम गौड़, लोकेंद्र सिंह हाड़ा, गणेश यादव, अनिल सुमन, हर्षित सोनी, अंकित मंगल, कुलदीप प्रजापत, दीपक बंसल, हेमंत शर्मा, मुकेश नागर, लविश मंगल, रमाकांत गोयल, मनीष गुर्जर, शिवम् पालीवाल, विक्की कहर, नरेंद्र सुमन, राहुल सैनी, गिर्राज नागर आदि गौरक्षक मौजूद रहे।