जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा आई.पी.एस. ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना डाबी के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए पोक्सो एक्ट के प्रकरण में 01 माह से फरार आरोपी राकेश को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है फरियादी ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेस की कि दिनांक 19/01/2025 मे दिन मे मजदुरी करने चला गया था मेरी पत्नी दिन मे लकडियां लेने जंगल मे गई थी मै और मेरी पत्नी शाम को वापस घर गये तो मेरी बहिन घर पर नही मिली । मेरी बहन को राकेश बहला फुसला कर ले गया है । इत्यादी रिपोर्ट पर सुसंगत धाराओं मे प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरु किया गया ।
फरार वांछित आरोपियों के विरुद्ध बून्दी पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही • पोक्सो एक्ट के प्रकरण मे 01 माह से फरार आरोपी राकेश गिरफ्तार
