राज्य उपभोक्ता आयोग जयपुर में आज शुक्रवार को न्यायिक सदस्य सदस्य रहे सुरेंद्र कुमार जैन के आयोग में पाँच वर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने पर भावभीनी विदाई दी गई !

राज्य उपभोक्ता आयोग में अध्यक्ष न्यायाधिपति माननीय देवेंद्र कच्छावाहा ,न्यायिक सदस्य निर्मलसिंह मेडतवाल,जिला उपभोक्ता आयोग अजमेर के अध्यक्ष रमेश शर्मा, पंजीयक अशोक शर्मा,उप पंजीयक जया चतुर्वेदी,पूर्व सदस्य रामफूल गुर्जर,शैलेंद्र भट्ट द्वारा जैन को श्रीफ़ल भेंट व माला पहनाकर जैन को विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई! 

इस मौक़े पर आयोग के अध्यक्ष न्यायाधिप्ति कच्छावाहा ने कहा कि जैन ने मुख्यालय एवं कोटा सहित अन्य सर्किट बेंचों में त्वरित गति से लंबित मामलों का निस्तारण कर प्रदेश के उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है !