कोटा। 

कोटा ग्रामीण चेचट थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी सुरेश गुजर पुत्र सुखदेव को 48 घंटे में त्वरित कार्यवाही करते हुए झालरापाटन से डिटेन करने में सफलता हासिल की।

कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर के अनुसार नाबालिग पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ 22 फरवरी को चेचट थाने के उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की थी। जिसमे बताया कि आरोपी सुरेश गुजर ने नाबालिग से जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात को गंभीरता से लेते हुए एएसपी रामकल्याण मीणा के निर्देशन में ओलिस उप अधीक्षक वृत रामगंज मंडी घनश्याम मीणा के सुपरविजन एवम थानाधिकाफी चेचट राजेन्द्र प्रसाद उप निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का घटन किया किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता एवम लगातार प्रयास करते हुए आरोपी के छुपने के ठिकानों पर दबिश देते हुए आरोपी सूरज गुजर पुत्र सुखदेव को झालरापाटन से 48 घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद गिरफतार करने में सफलता हासिल की। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से अनुसंधान जारी है।