भारतीय जनता पार्टी जिला बालोतरा द्वारा बालोतरा जिले के सभी मंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्बोधित होने वाला लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 119 वें एपिसोड को देखा गया।
जिला मंत्री शंकर भाटी ने बताया कि बालोतरा जिले में जिलाध्यक्ष भरत मोदी के निर्देशानुसार जिले के सभी 16 मंडल पर कार्यक्रम को देखा गया।
भरत मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश वासियों से रूबरू होते है व देश की विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओं से खुद बात करते है इस बार आयोजित 119 वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने मोटापे से होने वाली बीमारियों व नुकसान के बारे में जानकारी साझा की व अपने सुझाव भी दिए।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि वो आगामी 8 मार्च को आने वाले महिला दिवस पर अपने सोशियल अकाउंट कुछ चुनिंदा महिलाओं को हेंडल करने को देंगे ताकि वो देश को अपने विचार साझा कर सके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई प्रमुख बाते इस कार्यक्रम के माध्यम से देश वासियों से साझा की।
इस अवसर पर जिला महामंत्री अमराराम सुंदेशा,पूर्व सभापति पारस भंडारी, भूत पूर्व जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान,जिला मंत्री खेताराम प्रजापत,अनिता गुप्ता,शंकर लाल पालीवाल, अम्बादान रावल, विमल मालवीय, नारायण जीनगर, गौतम जीनगर,रवि सोनी,रमेश भंसाली, राजेश पूरी,मिश्रीमल सुथार,डूंगर सुथार, नेमीचंद बारूपाल,रूपाराम प्रजापत, महिपाल सिंह करनोत सहित सदस्य उपस्थित रहे।