बालोतरा, 22 फरवरी। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के तहत राजस्थान पेट्रो जॉन की स्थापना के क्रम में रीको द्वारा औद्योगिक क्षेत्र बोरावास कलावा की स्थापना हेतु भारत सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नई दिल्ली की ई.आई.ए. नोटिफिकेशन के अंतर्गत 7ब् कैटेगरी ए और बी की पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए आवेदन किया गया था। जिसके क्रम में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, बालोतरा द्वारा उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में ग्राम बोरावास में जनसुनवाई का आयोजन किया गया।

जनसुनवाई के दौरान राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा जनसुनवाई के उद्देश्यों के बारे में उपस्थित जन समुदाय को अवगत करवाया गया। साथ ही रीको के इकाई प्रभारी श्री सुशील कटियार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र बोरावास-कलावा की स्थापना के सम्बंध में प्रेजेन्टेशन के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी दी गयी। 

तत्पश्चात क्षेत्रीय अधिकारी राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मण्डल द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को जन सुनवाई संबंधी विषय पर अपने सुझाव, आपत्ति, विचार, टीका-टिप्पणी मौखिक अथवा लिखित रूप से प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित किया गया। जिसमें जन समुदाय द्वारा उताये गये मुद्दों, सुझाव, विचार एवं आपत्तियों के परिपेक्ष्य में रीको की ओर से अति महाप्रबंधक, रीको जयपुर अजय गुप्ता द्वारा अपना वक्तव्य, पक्ष, समाधान एवं प्रस्ताव रखा गया। जिसमें उपस्थित जनसमुदाय द्वारा अपनी संतुष्टि दर्शाते हुए उक्त परियोजना का स्वागत किया गया तथा औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हेतु अपनी सहमति दी गयी।