जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा आई.पी.एस. द्वारा विशेष अभियान के तहत लम्बे समय से फरार वांछित अपराधियों कि धरपकड हेतु निर्देश दिये गये जिसमे अति पुलिस अधीक्षक बून्दी श्रीमती उमा शर्मा के मार्गदर्शन मे व श्री हेमंत गौतम पुलिस उप अधीक्षक वृत- तालेडा के निकटतम सुपरविजन मे श्री हेमराज शर्मा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना डाबी के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा न्यायालय श्रीमान जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय बून्दी द्वारा जारी गिरफ्तारी वारण्ट केश न. 56/2018 मे 05 साल से फरार गिरफ्तार वांरटी देवीलाल पुत्र पन्नालाल जाति भील निवासी धनेश्वर थाना डाबी जिला बून्दी को पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत व आसूचना संकलन से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की ।
गिरफ्तार वारण्टीः-देवीलाल पुत्र पन्नालाल जाति भील निवासी धनेश्वर थाना डाबी जिला बून्दी