"प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत इस बजट में बूंदी जिले के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएँ की गई हैं। यह बजट बूंदी की जनता के लिए अत्यंत लाभकारी और प्रगतिशील साबित होगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई, पर्यावरण और पर्यटन जैसे हर क्षेत्र में संतुलित योजनाएँ शामिल की गई हैं, जो जिले के समग्र विकास को गति देंगी।
बूंदी को 'क्लीन एंड ग्रीन-इको सिटी' के रूप में विकसित करने की योजना जिले के पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभाएगी। वहीं, जैतसागर और नवल सागर झीलों के सौंदर्यीकरण से पर्यटन को नई ऊंचाइयाँ मिलेंगी।
किसानों को 50,000 नए कृषि कनेक्शन देना, मुफ्त बिजली की सीमा 100 से बढ़ाकर 150 यूनिट करना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में अतिरिक्त 3000 रुपये जोड़कर किसानों को 9000 रुपये की सहायता देना एक ऐतिहासिक निर्णय है, जिससे जिले के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
सड़क एवं आधारभूत ढांचे के विकास के लिए किए गए प्रावधानों से बूंदी जिले में यातायात सुविधाएँ बेहतर होंगी। रोडवेज बस स्टैंड के विकास के लिए 30 करोड़ रुपये का बजट आवंटित करना आमजन को सुगम परिवहन सुविधा प्रदान करेगा।
शिक्षा क्षेत्र में नए आईआईटी कॉलेज, कन्या महाविद्यालय और महाविद्यालयों के क्रमोन्नयन से जिले के युवाओं को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे। स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए कापरेन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बेड क्षमता बढ़ाने और पशु चिकित्सा केंद्र खोलने जैसी योजनाएँ भी सराहनीय हैं।
यह बजट जिले की जनता को आर्थिक, सामाजिक और बुनियादी सुविधाओं में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मजबूत कदम है। भाजपा सरकार ने विकास और जनकल्याण को प्राथमिकता देते हुए जो योजनाएँ प्रस्तुत की हैं, वे जिले के उज्जवल भविष्य की नींव रखती हैं। मैं इस जनहितैषी बजट के लिए प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूँ और जिले की जनता को भरोसा दिलाता हूँ कि विकास की यह गति निरंतर बनी रहेगी।"