जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेेन्द्र कुमार मीणा आई.पी.एस. ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना हिण्डोली के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा हिण्डोली थाना क्षैत्र मे हुई मृतक ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश की हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी धनराज तथा आरोपिया रानी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।
हत्या के प्रकरण मे बून्दी पुलिस का खुलासामृतक का साला आरोपी धनराज व मृतक की पत्नी आरोपिया रानी गिरफ्तार । मृतक ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश करता था आरोपिया के उपर शक जिसको लेकर आरोपीगण ने मिलकर मृतक का गला घोटकर की हत्या
