टोंक.एसबीआई सुभाष बाज़ार शाखा टोंक द्वारा
खाताधारक मृतक श्री विशाल सैनी का दुर्घटना से मृत्यु हो जाने पर बीस लाख की बीमा राशि मृतक के आश्रितों को सौंपी गई स्टेट बैंक में अपने बचत / चालू खाता धारको हेतु एसबीआई जनरल बीमा की व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसी द्वारा रू. 40/20 लाख से बीमा प्रदान करता है !
मुख्य प्रबंधक ऋतुराज जारवाल शाखा सुभाष बाज़ार टोंक ,के द्वारा नॉमिनी जगदीश सैनी को रू. बीस लाख बीमा की राशि का चेक
सौंपा गया !
मुख्य शाखा प्रबंधक द्वारा बैंक बीमा के उत्पादों की जानकारी दी और उपस्थित ग्राहको से आग्रह किया की एसबीआई बैंक / बीमा के उत्पादों से जुड़े और अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करे
इस अवसर पर खाताधारक व शाखा सदस्य राम चरण मीणा, श्री राजेंद्र प्रसाद मीणा , राधे श्याम , सिद्धार्थ जैन , प्रियदर्शी सैन, सुनीतावर्मा , अदिति गुप्ता एवम
एसबीआई जनरल से एजाज ख़ान व श्री रामराज तोगड़ा व अन्य उपस्थित रहे !