चर्च में जबरिया धर्म परिवर्तन की सूचना पर कई हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता पहुंच गए मौके पर

 - हिन्दू संगठनों ने विरोध तो किया, पर जब मौके पर पहुंची शहर पुलिस ने धर्म परिवर्तन की घटना से इनकार किया तो मामला शांत हो गया

आबूरोड (सिरोही)। सिरोही जिले के आबूरोड कस्बे की रेलवे कॉलोनी में स्थित एक चर्च में जबरिया धर्म परिवर्तन करवाने की सूचना पर कई हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। शहर कई वाशिन्दों व हिन्दू संगठनों को सूचना मिलने पर उन्होंने चर्च का रूख कर लिया। इस बीच भारी तादाद में हिन्दू जागरण मंच, विश्व हिन्दू परिषद, वनवासी कल्याण परिषद और भाजपा से जुड़े कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे। धर्म परिवर्तन करवाने की सूचना मिलते ही शहर थानाधिकारी हरचंद देवासी भी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। 

उधर, मौके पर हिंदू संगठनों के आक्रोश को देखते हुए रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह भी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। मौके पर पुलिस ने चच में जाकर मौजूद लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने धर्म परिवर्तन की बात को सिरे से ही खारिज कर दिया।  

आबूरोड, सरूपगंज व कोटड़ा के थे लोग

शहर थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि रेलवे ग्राउंड के पास स्थित चर्च में धर्म परिवर्तन की सूचना पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा तो चर्च में करीब 60-70 लोग मौजूद थे । जिनमें अधिकतर आदिवासी पुरुष और महिलाएं थीं। जो आबूरोड शहर व सरूपगंज क़े आसपास के इलाकों व कोटड़ा के थे। जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे सिर्फ प्रार्थना सभा में शिरकत करने आए हैं। धर्म परिवर्तन नहीं किया है। सभी लोग जीप, ऑटो और बाइक से आए थे। घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार मंगलाराम मीणा भी मौके पर पहुंचे और घटना क़े बारे में जानकारी ली। मौके पर आयोजकों के बारे में जानकारी लेकर उनसे भी पूछताछ की गई। 

हिन्दू जागरण मंच के नेता झा ने लगाया आरोप

उधर, मामले में हिन्दू जागरण मंच क़े सच्चिदानंद झा ने आरोप लगाया कि रेलवे ग्राउंड के पास स्थित चर्च में धर्मपरिवर्तन करवाया जा रहा है। आदिवासी पुरुष और महिलाओं को बहला-फुसला कर प्रार्थना सभा के नाम पर उनका धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। सच्चिदानंद झा ने चर्च के स्थानीय पदाधिकारियों क़े खिलाफ थाने में शिकायत भी दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हुई है। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष सिंहल, पार्षद अर्जुन सिंह, पार्षद दीपक कुमार, पार्षद राजेन्द्र गहलोत, भैरूलाल गोयल, हिन्दूवादी संगठनों क़े पदाधिकारी और भाजपा क़े कार्यकर्ता मौजूद थे। 

कानूनी जागरूकता सत्र आयोजित

इस बीच पता चला है कि चर्च प्रबंधन की ओर से रेवरेन्ट राजेश मैकवान ने 4 फरवरी को दिन-ब-दिन के रूटिन की कानूनी क्वेरिज और समस्याओं के निराकरण को कानूनी जागरूकता सत्र आयोजित करने का निमंत्रण पत्र तीन दिन पहले जारी किया था। उसी संदर्भ में एडवोकेटर रंजीत पॉल के आतिथ्य में यह कानूनी जागरूता सत्र सुबह साढ़े दस से अपराह्न साढ़े तीन बजे तक आयोजित किया गया। 

........................

इन्होंने बताया...

लोगों ने कहा मनमर्जी से आए हैं

रेलवे कॉलोनी स्थित चर्च में जबरन धर्मपरिवर्तन की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और तस्दीक की गई तो जबरन धर्म परिवर्तन का मामला नहीं था। मौके पर शांति है। चर्च में आसपास के गांवों से आए करीब सत्तर के आसपास लोग हैं। इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि यह आयोजन प्रार्थना सभा का है। जबरन धर्म परिवर्तन का मामला नहीं है। हम अपनी अपनी मनमर्जी से आए हैं। अगली कार्रवाई यही है कि यह आयोजन शांतिपूर्ण सम्पन्न हो जाए। हिन्दूवादी संगठने ने रिपोर्ट दी है, उसकी हम जांच करवाकर अग्रिम कार्रवाई करेंगे। 

- पुलिस इन्सपेक्टर हरचंद देवासी, एसएचओ, आबूरोड शहर थाना (सिरोही)।