सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन
सड़क सुरक्षा अभियान की बातें जीवन पर्यंत आवश्यक - सुशील कुमार यादव
बालोतरा : एक जनवरी से प्रारंभ हुए सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह शुक्रवार को बीआर इंटरनेशनल स्कूल गांधीपुरा में आयोजित किया गया।
समारोह में जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में सड़क सुरक्षा विषयक महत्त्वपूर्ण जानकारी दी तथा गुड सेमेरिटन सहित विभाग के नवाचारो का जिक्र किया। साथ ही आमजन से सड़क सुरक्षा नियमों की पूर्ण पालना की अपील की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल सिंह ने भी पुलिस परिवहन आदि विभागों की गतिविधियों को बताते हुए सड़क सुरक्षा अभियान के सफल आयोजन की बधाई दी व सड़क सुरक्षा नियमों की पालना पर जोर दिया।
समारोह में विशिष्ट अतिथि समाज सेवी जन प्रतिनिधि नव नियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष भरत मोदी ने समस्त आमजन को इस जीवन उपयोगी विषय पर सड़क सुरक्षा मानकों को जीवन में उतारने की बात कही। कृष्णा सेवा संस्थान के धर्मेंद्र दवे ने संस्थान की गतिविधियों में सड़क सुरक्षा जागरूकता किए प्रयासों का जिक्र किया। कार्यक्रम की शुरुआत में