शहीद दिवस के अवसर पर गांधी उद्यान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम....और वैष्णव जन तो तेने कहिए... की प्रस्तुति हुई, जिससे पूरा माहौल गांधीमय हो उठा। कार्यक्रम में महात्मा गांधी के विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया गया।

 दो मिनट का मौन रखा:

कार्यक्रम में कोटा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्रीमती ममता तिवारी, नगर निगम दक्षिण आयुक्त अनुराग भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) कृष्णा शुक्ला, नगर निगम उत्तर आयुक्त अशोक त्यागी, उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मो. मुस्तफा शेख, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के.के.शर्मा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी आकांक्षा शर्मा, एनयूएलएम की जिला प्रबंधक हेमलता गांधी सहित कई जिला स्तरीय अधिकारियों और गांधीवादी विचारकों ने दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 गांधीजी के प्रिय भजनों की गूंज:

कार्यक्रम में रमेश चौहान, छुट्टन, वसीम और कर्पूर चंद जी की टीम ने गांधीजी के प्रिय भजनों वैष्णव जन तो तेने कहिए....रघुपति राघव राजा राम आदि की प्रस्तुति दी।