जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा (आई.पी.एस.) ने बताया कि नैनवां थाना क्षेत्र के दुगारी गावं मे दिनांक 01.01.2025 की रात्रि को श्री ओमप्रकाश आत्मज जयकुमार जी जाति महाजन निवासी दुगारी थाना नैनवां जिला बून्दी के घर पर हुई लाखो रुपयो के जेवरात सहित नगदी की चोरी के मामले मे पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर अनुंसधान शुरु किया गया व नये आपराधिक कानून की धारा 187 बी.एन.एस.एस. के तहत पूर्व में मुल्जिमों का न्यायिक अभिरक्षा के बाद पुनः तफ्तीष हेतु पुनः अनुसंधान हेतु पीसी रिमाण्ड लिया जाकर बरामदगी की गई। श्री मान महानिरिक्षक पुलिस कोटा रेंज कोटा ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये थे । उक्त निर्देशो की पालना मे प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये मौके पर मन पुलिस अधीक्षक, स्वयं द्वारा भी घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। एमओबी टीम, एफएसएल टीम, साईबर टीम व को तुरन्त बुलवाया जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक साक्ष्य संकलन किये गये। प्रकरण में त्वरित कार्यवाही हेतु अति. पुलिस अधीक्षक, बून्दी श्रीमती उमा शर्मा , के नेतृत्व मे प्रकरण मे वांछित की तलाश हेतु पुलिस टीमो का गठन किया गया था । पुलिस टीमो द्वारा प्रकरण मे त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुये कुल 12 अरोपियों को गिरफ्तार कर 1 विधि से विरुद्ध संघर्षरत बालक को डिटेन किया गया है। प्रकरण में 09 मुख्य आरोपी सहित 03 शरण देने वाले मुल्जिमों को गिरफतार कर चोरी किये गये कुल माल मशरुका की बरामद मे 817.5 ग्राम सोना व 6 किलो 775 ग्राम चांदी के आभुुषण सहित कुल 3,62,500/- रुपये को बरामद कर लिया गया है