रोहा के फुलोगुडी में गत शनिवार को नेहरु खेल मैदान में नेहरु क्लब और अलकानंदा पुस्तकालय के तत्वावधान और जी एम इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फर्नीचर के सहयोग में अनुष्टित अखिल असम स्तरीय प्राइजमनी द्वैत वेडमिन्टन प्रतिस्पर्धा का मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित पंजाब नेशनल बैंक रिजयॉनल मेनेजर,नगांव सर्कल प्रमुख अभिमन्यु सिंहा ने उद्घाटन कर अपने सम्बोधन में नेहरु क्लब और अलकानंदा पुस्तकालय और जी एम इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फर्नीचर के इस पदक्षेप की भरपूर प्रशंसा करते हुवे कहा की राष्ट्र निर्माण में खेल का विशेष योगदान है,खेल से शारीरिक, मानसिक का विकास होता है और हमें देश समाज के लिए कुछ करते रहना चाहिए ।
नेहरु क्लब और अलकानंदा पुस्तकालय के पूर्व अध्यक्ष ज्योति नारायण वरुबा के संचालन में अनुष्टित उद्घाटन समारोह में रोहा पौरसभा के पूर्व पौरपति मनज्योति बोरा, जी एम इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फर्नीचर के स्वताधिकारी तथा समाजसेवी गौतम डेका, सहित अतिथि के तौर पर सुभाष कुमार देवरी,तीर्थ शंकर वरुबा,पत्रकार बुलन चंद्र नाथ, राजीव हाजरीका,प्रग्यान गोगोई,देवजीत बोरा,लम्बोधर फुकन,नेहरु क्लब और अलकानंदा पुस्तकालय के अध्यक्ष रिपन वागिस,सचिव नव ज्योति बोरा,क्रीड़ा सचिव प्रमोद मेधी सहित स्थानीय खेल प्रेमी जनता, क्रीड़ा संगठक उपस्थित रहने के साथ ही राज्य के विभिन्न प्रांतों से आये खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया।
प्रतिस्पर्धा के द्वितीय एवं अंतिम दिन रविवार को अनुष्टित फाइनल मैच में प्रथम विजयी प्रतियोगी को नि:शुल्क हवाइजहाज के जरिए दिल्ली व कलकत्ता आनेजाने की टिकट सहित थ्री स्टार होटल में 4दिन 3रात रहने और खानेपिने की व्यवस्था करने के साथ ही ट्रॉफी और मानपत्र प्रदान करने के साथ ही द्वितीय विजयी प्रतियोगि को नगद 8हजार रुपये,ट्रॉफ़ी और मानपत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।