जेसीआई कोटा किंग्स द्वारा शनिवार को स्थानीय संगठन अधिकारियों के प्रशिक्षण सेमिनार लोट्स-2025 का आयोजन बूंदी रोड स्थित एक निजी होटल में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जेसीआई के पूर्व मण्डल अध्यक्ष गौरव माहेश्वरी ने किया। सेमिनार में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में पूर्व नेशनल प्रेसिडेंट राखी जैन, सीए योगेश चाण्डक और सीए अनीश माहेश्वरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जोन प्रेसिडेंट अक्षय नायर और जोन वाइस प्रेसिडेंट निशा जोशी ने भी उपस्थित थी। कार्यक्रम में कोटा समेत राजस्थान के 120 से अधिक सदस्यों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जे सीआई कोटा किंग्स के सदस्य पूर्व अध्यक्ष विशाल जोशी, पूर्व जोन प्रेसिडेंट नम्रता जोशी, मिथुन मित्तल, सुनीता मित्तल, अंकुश गुप्ता, शुभा खंडेलवाल, अध्यक्ष प्रियंक जोशी, अनीता जोशी, सचिव लक्ष्मीकांत पारीक, कोषाध्यक्ष मयंक जोशी सुचिता पारीक, दीपक गर्ग, सोनम गर्ग और रश्मि बंसल सहित अन्य गणमान्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
अध्यक्ष प्रियंक जोशी ने बताया कि इस सेमिनार का उद्देश्य स्थानीय संगठन के अधिकारियों को नेतृत्व और प्रबंधन कौशल में दक्ष बनाना था। कार्यक्रम को सभी उपस्थित सदस्यों ने अत्यधिक सराहा और इसे एक प्रेरणादायक अनुभव बताया