उनियारा.उपखण्ड की मण्वडावरा ग्राम पंचायत के सोलतपूरा विद्यालय परिसर मे स्थित कुआ दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा हैं ओर प्रशासन कुम्भकरनी नींद मे सो रहा हैं. विद्यालय  की प्रधानाचार्य के अनुसार इस सबंध मे ग्रामवाशियों को अवगत करवाया हुआ हैं. लिखित रूप से भी पंचायत राज विभाग को भी अवगत करवा दिया जायेगा. परन्तु उनियारा पंचायतराज विभाग प्रशासन को उच्चाधिकारियो ओर राज्यसरकार के आदेशों अवहेलना कर  बालको के जीवन को खतरे मे डालना अच्छा लगता प्रतीत हो रहा हैं.वही तहसीलदार काजल मीना का कहना हैं उन्हें इस सम्बन्ध मे जानकारी नहीं थी सम्बंधित कार्मिक से वस्तुस्थिति का अवलोकन करवा कर शिकायत को सम्बंधित विभाग को कार्यवाही के लिए भिजवा दिया जायेगा.