पोरवाल वरिष्ठ युवा फोरम का सातवां वार्षिक उत्सव व स्थापना दिवस समारोह तलवंडी स्थित एक होटल में बड़ी धूमधाम से संपन्न हुवा । पोरवाल वरिष्ठ युवा फोरम के अध्यक्ष आर पी पोरवाल के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति वंदना व स्तुति से हुआ ।
सांस्कृतिक सचिव प्रभा गुप्ता द्वारा प्रशिक्षित महिलाओं ने गीत संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी । सभी दंपतियों ने नृत्य के प्रस्तुति व भजन गायकी ने सभी का मन मोह लिया । धार्मिक परिवेश को आत्मसात कर सभी ने ईश्वरीय विधान व भक्ति को मंच पर जीवंतता से प्रस्तुत किया । सचिव सतीश गुप्ता ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर वर्ष पर्यंत हुई गतिविधियों को विस्तार से सभी के समक्ष प्रस्तुत किया । गुप्ता ने आगामी गतिविधियों को श्रृंखलाबद्ध कर सदस्यों को सौपे गए दायित्व पर चर्चा की ।कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया । आयोजन के अवसर पर उद्बोधन देते हुये संरक्षक रवींद्र गुप्ता ने फोरम के सदस्यों के आपसी सहयोग , सदभाव व मिलजुलकर कार्य करने की भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारे हर कार्य अगली पीढ़ी के लिए सीखने का आधार व आदर्श है , सो मानवीय मूल्यों को अपनाकर परिवार व समाज की अगली पीढ़ी लिए प्रेरणा का स्रोत बने । आयोजन में दानदाताओं तथा विशेष उपलब्धि प्राप्त समाजबंधुओं का सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेश जैन(छबड़ा वाले) द्वारा किया गया।