उनियारा. राजस्थान के प्रमुख मेलो मे शामिल तिल चौथ पर चौथमाता मंदिर धाम चौथ का बरवाड़ा मे आज होने वाले आयोजित होने वाले मेले मे 15 तारीख से ही पैदल यात्रियों का हुजम उमड़ रहा हैं पलाई टोल से अलीगड तक का सड़क मार्ग पैदल यात्रियों से अटा पड़ा हुआ हैं.

श्रद्धांलु बारिश ओस कोहरे की परवाह नहीं करते हुए माता के दर्शन के लिए जा रहे हैं.वही उनियारा क्षेत्र के वाशियों ने भी श्रद्धांलुओं की सेवा के लिए पलक पावड़े बिछा रखे हैं. जगह जगह  चाय नास्ते की स्टॉल लगाई गई हैं. जिसमे चाय, पकोड़ी और गर्म गर्म गाजर का हलवा खिलाया जा रहा हैं.

श्रद्धांलुओं की सेवा के लिए 10 साल से अनवरत सेवा दे चामुंडा माता सेवासमिति रामपुरा के सेवादार भीम सिंह गोड़ ने जानकारी देते हुए बताया की समिति और नगरवाशियों द्वारा पिछले 10 वर्षो से मातारानी के दरबार मे जाने वाले श्रद्धांलुओं के लिए  चाय,भोजन, दवाई, विश्राम की व्यवस्था की जाती रही हैं. इस बार बारिश से थोड़ा व्यवधान आया हैं पर अब सब ठीक हैं. यहाँ पर सभी सेवादार निशुल्क सेवा देते हैं हर वर्ष 15 से 20 हजार यात्री इस मार्ग से प्रशादी लेकर जाते हैं अब तक 6 हजार यात्री प्रशादी ले चुके हैं यह व्यवस्था 17 जनवरी रात्रि तक जारी रहेगी.यह व्यवस्था यात्रियों के लिए पूर्णतया निशुल्क है.