जयपुर. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने राजस्थान की तीन निजी यूनिवर्सिटीयों के पीएचडी कोर्स करवाने पर पाबंदी लगाते हुए उन्हें पांच साल के लिए डी बार किया है
UGC ने इन तीन यूनिवर्सिटीयों पर बैन लगाया हैं.
1.ओपीजेएस विश्वविद्यालय, चूरू राजस्थान…
2. सनराइज विश्वविद्यालय, अलवर, राजस्थान
3. सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनू, राजस्थान
UGC द्वारा जारी पत्र के अनुसार यह निर्णय यूनिवर्सिटीयों मे चल रही अनियमितताओ के चलते हुए किया गया हैं.