राजकीय कला महाविद्यालय कोटा में छात्रों ने महाविद्यालय गेट पर छात्र नेता रिद्धम शर्मा के नेतृत्व में पोस्टर चिपकाए छात्र नेता रिद्धम शर्मा ने बताया कि कई समय से फोटोग्राफर्स द्वारा महाविद्यालय में अश्लील प्री वेडिंग शूट करके महाविद्यालय की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा हे जिसके प्रति छात्रों में आक्रोश हे। रिद्धम शर्मा ने बताया महाविद्यालय हमारी विद्या का मंदिर हे इसकी पवित्रता हम अश्लील फोटो करके खराब नहीं करने देंगे यहां कई किलोमीटर दूर से छात्र छात्राएं आते हे उनके माता पिता उन्हें अच्छे संस्कार लेने भेजते हे इस तरह के फोटो शूट अगर उनके सामने हुए तो उन्हें क्या संस्कार मिलेंगे हमारी प्रशासन से मांग हे कि महाविद्यालय की सीमा के अंदर वह बाहर दोनों जगह यह बंद कराया जाए वह इस ऐतिहासिक इमारत को पवित्र रखा जाए। इस दौरान छात्र नेता रोहित मेघवाल, राहुल मीणा, राहुल शर्मा, त्रिलोक, यश राज, प्रतीक, विक्रम, जय आदि छात्र मौजूद रहे।