उनियारा.उपखंड क्षेत्र के अलीगढ़ स्थित पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में ट्यूनिंग कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनवा जिला बूंदी के अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं ने सोमवार को अवलोकन किया। प्रधानाचार्य विभा गौतम ने नैनवा पीएम श्री से हरी झंडी दिखाकर अध्यापक और बच्चों को पीएम श्री अलीगढ़ के लिए रवाना किया। पीएम श्री एम जी जी एस अलीगढ़ की प्रधानाचार्य  मनीषा मीणा और स्टाफ साथियों ने अवलोकन करने आए अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय में होने वाली गतिविधियों एवं विद्यालय वातावरण से अवगत कराया। विद्यालय में नागरिक साक्षरता व सामाजिक न्याय लोकतंत्र व नैतिक व्यवहार राजनीतिक जागरूकता, आलोचनात्मक व शोध सामान्य ,पुस्तक समूह निर्माण संचार, कौशल मीडिया साक्षरता सूचना ,साक्षरता समाचार पत्र प्रकाशन ,समुदाय सहभागिता भारत की जानकारी, समस्या समाधान संचार चैन लिंक स्टोरी, चित्र लेखन संस्कृती सामाजिक क्षमता, सामाजिक भावनात्मक नैतिक विकास ,रचनात्मक काव्य प्रतियोगिता, सहयोग सांझा वैश्विक जागरूकता राष्ट्रीय एकता ,प्रौद्योगिकी साक्षरता, रोल प्ले वर्कबुक अभ्यास लाइब्रेरी लैब किचन गार्डन का अवलोकन कर सेल्फी पॉइंट में सभी छात्र-छात्राओं ने फोटो खींचे। पीएम श्री स्कूल नैनवा से श्री मनोज कुमार सोयल, हेमराज चौधरी ,ललित जैन, महेंद्र नागर, आसाराम गुर्जर, मोनिका शर्मा के अतिरिक्त पीएम श्री विद्यालय अलीगढ़ के प्रशासनिक अधिकारी मानसिंह कुशवाह ,ललित कुमार शर्मा, हरिकेश मीना , माया नागर, अनुराधा मीणा, मो सरफराज, यसपाल मीणा, ओम शंकर मीणा, सांवल राम मीणा, भागीरथ चौधरी, मुकेश, देवदत्त,सुमन जैन, बाबूलाल मीणा , भारत राज वर्मा आदि कार्मिक मौजूद रहे।