सांगोद. क्षेत्र में शनिवार शाम को मावठ की बारिश से हल्की बूंदाबांदी शुरू होने के साथ ही रविवार सुबह अचानक मौसम में बदलवाद देखने को मिला। ठंडी हवा चलने के साथ ही कोहरा छाया हुआ है। क्षेत्र में कोहरा छाने से मार्गों पर वाहनों की रफ़्तार धीमी हो गई। वाहनों की हैडलाइट जलाकर निकल रहे है, जिससे रास्तों पर वाहनों की आवाजाही कम दिख रही है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे है। कल शाम बूंदाबांदी होने से सुबह आसमान में बादल छाए हुए है,वहीं घना कोहरा छाने से सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए है। 4-5दिन पूर्व मौसम साफ़ रहने से दिन में के समय ठंड से राहत देखने को मिली व सुबह शाम ठिठुरन बरकरार है। घना कोहरा छाने से दूर दूर तक कुछ दिखाई नहीं दे रहा, यह दृश्य सांगोद क्षेत्र के किशनपुरा गांव का है।