टीम जीवनदाता के प्रयास से निरंतर सर्द रातों में भी मरीज और जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। टीम जीवनदाता के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि छबडा निवासी मरीज रामबाबु लोधा की सर्जरी की जानी थी, लेकिन एबी पॉजीटिव एसडीपी के लिए चिकित्सकों ने कहा, ऐसे में उन्होंने कई जगह प्रयास किया लेकिन व्यवस्था नहीं हो सकी, ऐसे में टीम जीवनदाता से सम्पर्क करने पर एसडीपी की गुहार लगाई, लेकिन जब प्रक्रिया समझी तो काफी जटिल निकली, । परिजनों ने एसडीपी के लिए डोनेर्स भी उपलब्ध कराए लेकिन वह सभी मापदंडों पर खरे नहीं उतरे। गुप्ता ने फिर अपने सक्रिय साथी योगेश जैन सिंघम को कॉल किया तो वह अपने साथ AB पॉजिटिव ग्रुप के मोहित सेन को लेकर आए और मोहित सेन ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए सभी कार्य छोडकर एसडीपी डोनेशन किया और कहा कि वह सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। योगेश जैन सिंघम ने कहा कि वह निरंतर लोगों की मदद करते हैं और यह कार्य आगे भी जारी रहेगा।इस अवसर पर टीम जीवनदाता के नितिन मेहता व मिश्रा ऑप्टिकल्स के ललित मिश्रा व फ़हज़ान ने स्वम् उपस्थित होकर उत्साहवर्धन किया । मोहित ने अब तक सोलहवीं एसडीपी बार व पच्चीस बार रक्तदान कर चुके है । मोहित वर्तमान में एक कोचिंग संस्थान से जुड़े हुये है ।