जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा आईपीएस ने बताया की दिनाकं 02.01.2025 को परिवादी श्री ओमप्रकाश आत्मज जयकुमार जी जाति महाजन निवासी दुगारी थाना नैनवां जिला बून्दी ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेस की दिनाक 01.01.2025 को देर रात 145 बजे मेरे घर पर चोर टेन्ट वाली सीढी लगाकर घर के अन्दर घुसे उसके बाद चेनल गेठ का ताला तोडा उन्होने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों की केबले तोडी व अन्दर 2 कमरो के ताले तोडकर उनके अन्दर रखी 2 अलमारीयों के तालो को खोलकर उनमे रखे 65 तोला सोना चोरी कर ले गये जिसमें से 40 तोला तो मेरा स्वयं / पुश्तैनी था व बाकी 25 तोला मेरी पुत्री का था साथ ही 20 किलो स्वयं की चादी व 6 किलो दुसरे के अमानत के तोर पर रखी चांदी को चोर चोरी कर ले गये। एंव नकदी 4,50,000/- अक्षरे चार लाख पचास हजार रूपये दिगम्बर जैन मन्दिर दुगारी के जो मेरे पास थे एवं 4,00000/- अक्षरे चार लाख हजार रूपये मेरे स्वंय की नकदी चोर चोरी कर ले गये। उक्त घटना का पता मुझे आवा अपने फोन में केमरा फाइड करा तो मुझे कैमरा बंद मिले व चोर घर के अन्दर घुसते हुए दिखे उसी समय में वहाँ से गाड़ी में बेटे दुगारी पहुंचे सुबह आज दिनाक 02.01.2025 को घर आकर देखा तो चेनल गेठ का ताला टूटा हुआ था कमरो व आलमारीयो के ताले टूटे हुए मिले चोर सब गहने व नकदी चोरी कर ले गये। रिपोर्ट पर मु.न. 01/2025 सुसंगत धाराओ मे दर्ज कर अनुसंधान श्री कमलेश कुमार शर्मा पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी नैनवां द्वारा प्रारम्भ किया गया।

              श्रीमान महानिरिक्षक पुलिस कोटा रेंज कोटा ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये थे । उक्त निर्देशो की पालना मे प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये मौके पर मन पुलिस अधीक्षक, स्वयं द्वारा भी घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। एमओबी टीम, एफएसएल टीम, साईबर टीम व को तुरन्त बुलवाया जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक साक्ष्य संकलन किये गये। दौराने अनुसंधान अति पुलिस अधीक्षक बून्दी श्रीमती उमा शर्मा आरपीएस, वृताधिकारी वृत बून्दी श्री राजुलाल आरपीएस, द्वारा भी घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। घटना के आस पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये, प्रकरण में त्वरित कार्यवाही हेतु अति. पुलिस अधीक्षक, बून्दी श्रीमत उमा शर्मा आरपीएस, के नेतृत्व मे प्रकरण मे वांछित की तलाश हेतु पुलिस टीमो का गठन किया गया ।

प्रकरण में दौराने अनुसंधान :-

* परिवादी ओपप्रकाश ने दोराने अनुसंधान बयानो मे बताया की मेरी कुछ समय पुर्व मेरे गावं के निवासी सुरेश बैरवा से दुकान के सामान को लेकर कहासुनी हो गयी थी जो मुझे देख लेने की धमकी देके गया था जिस पर सुरेश कुमार वर्मा पुत्र स्व.श्री बुद्धाराम जाति मेघवाल ( ऐरवाल ) उम्र 44 साल निवासी दुगारी थाना नैनवा जिला बून्दी ( राज. ) सुरेश मेघवाल जानता था कि प्रतिवर्ष ओमप्रकाश जैन नयी साल पर जैन मन्दिरो मे दर्शन हेतु जाता है व रात को वापस दुगारी घर पर नही आता है । अपने भतीजा राजेश उर्फ राजू वर्मा पुत्र श्री हीरालाल जाति मेघवाल ( ऐरवाल ) उम्र 32 साल निवासी दुगारी थाना नैनवा जिला बू्न्दी ( राज. ) सुरेश द्वारा दिनांक 01.01.25 को अपने परिचित बदमाशो को खुद की मोटरसाईकिल रिपेरिंग की दुकान पर बुलाकर अपनी मोटरसाईकिल पर एक बदमाश व दूसरी पर दो बदमाशो को लेकर जाकर दिन मे परिवादी के मकान की रेकी करवायी एव रात्रि को बदमाशो द्वारा चोरी करवायी चोरी मे दो गाडी बोलेरो व इको काम मे ली गई थी । 

* फुटेज चैक करने पर वारदात में काम में ली गयी संदिग्ध बोलेरो व ईको गाड़ी व मोटरसाईकिल की तथा मुल्जिमान की तलाश हेतु थाना एवं जिला स्तर पर टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के सभी दिशाओं में कस्बा से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों पर सीसीटीवी फुटेज चैक किये जाकर संदिग्ध कार के जाने के बारे में पतारसी की गयी।

* थानाधिकारी पुलिस थाना नैनवां श्री कमलेश कुमार शर्मा पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा संदिग्ध कार के मार्ग का फुटेज द्वारा पीछा करते हुए ईलाका थाना नैनवां , दबलाना, हिण्डोली, बसोली व बून्दी से गुजरने वाले सड़क मार्गों पर स्थित दुकानों, होटल, पैट्रोल पम्प, मकानों तथा शराब ठेकों पर लगे प्रत्येक कैमरे चैक करते हुये बून्दी पहुंचे, उक्त स्थानों के सीसीटीवी कैमरों में प्रकरण की संदिग्ध बोलेरो गाड़ी बरंग सफेद हाईवे से निकलकर बून्दी मे प्रवेश करना ज्ञात हुआ। 

* संदिग्ध मार्ग पर लगे प्रत्येक कैमरे चैक किये गये, मार्ग में मिलने वाले ग्रामीणों, रेस्टोरेन्ट, होटल पर उक्त संदिग्ध गाडी के बारे में लोगो से जानकारी हासिल की गयी, तकनीकी साक्ष्य संकलन किये गये।

*तकनीकी सहायता से कार के सदर कोतवाली व हिण्डोली थाना क्षेत्र में होने की पूर्णतया संभावना पर बून्दी शहर में बस स्टैण्ड, बाईपास के आस पास शराब ठेके के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये, उक्त कैमरों को चैक कर कैमरों के फूटेज देखने से दुगारी से बून्दी तक आई हुई संदिग्ध बोलेरो गाड़ी बून्दी शहर के सदर थाना क्षेत्र मे हाईवे के पास होने की सूचना पर थानाधिकारी नैनवां मय टीम द्वारा तकनीकी आधार पर निम्नलिखित आरोपीगणो को डिटेन किया जाकर गिरफ्तार किया गया । घटना मे प्रयुक्त वहानो को नियमानुसार जप्त किया गया एवं बरामदगी की कार्यवाही जारी है । 

गिरफ्तारशुदा मुल्जिमानः-

1-सुरेश कुमार वर्मा पुत्र स्व.श्री बुद्धाराम जाति मेघवाल ( ऐरवाल ) उम्र 44 साल निवासी दुगारी थाना नैनवा जिला बून्दी ( राज. ) ,

2-राकेश उर्फ गुड्डू कहार पुत्र श्री रामदेव जाति कीर उम्र 21 साल निवासी हनुमान जी का झोपडा हिण्डोली थाना हिण्डोली जिला बून्दी ( राज. ) , 

3-दीपक पुत्र श्री चैनसिंह जाति बैरवा उम्र 22 साल निवासी अकतासा थाना तालेडा जिला बून्दी ( राज. ) ,

4-खुशराम पुत्र श्री रामलाल जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी सुखपुरा थाना हिण्डोली जिला बू्न्दी ( राज. ),

5-अजय पुत्र श्री हनुमान सिंह जाति राजपूत उम्र 18 साल निवासी खेडला थाना तालेडा जिला बून्दी ( राज. ) ,

6-राजेश उर्फ राजू वर्मा पुत्र श्री हीरालाल जाति मेघवाल ( ऐरवाल ) उम्र 32 साल निवासी दुगारी थाना नैनवा जिला बू्न्दी ( राज. ) 

घटना मे प्रयुक्त किये गये वाहन जिनको बरामद किया गया 

1. बोलेरो गाडी बरंग सफेद नम्बर आर.जे. 33यूए1159

2. ईको गाड़ी बरंग स्लेटी नं. आर. जे. 08 सीेए 8443

3. मोटरसाईकिल सीडी डिलक्स

 नं. आर. जे. 08 2एम 5740