उनियारा. उपखण्ड के शिवराजपूरा PEEO के अंतर्गत आने वाले हासोलाई प्राथमिक विद्यालय से गुजर रहा बिजली का तार दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा हैं. और शिक्षा विभाग के आला अधिकारी मौन साधे हुए हैं. विद्यालय प्रभारी सुनील जाट के अनुसार संबंधित लोगो को अवगत करवा दिया गया हैं. विभाग को लिखित सुचना देने की जानकारी लेने पर वह बगले झाकते नजर आये.