कोटा! नयी उमंग नयी पहल फाउंडेशन और युवा आदर्श फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क जन सेवा शिविर का आयोजन हुआ, मुख्य अतिथि भाजपा कोटा के शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन रहे। नयी उमंग नयी पहल फाउंडेशन और युवा आदर्श फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में डाक बगला स्कूल स्टेशन में आयोजित हुए निःशुल्क जनसेवा शिविर में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन और विशिष्ठ अतिथि नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कोटा दक्षिण विवेक राजवंशी, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कोटा उत्तर लव शर्मा, राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल के प्रन्यासी अरविंद सिसोदिया, लार्ड कृष्णा स्कूल के संचालक संजय शर्मा, प्रदीप शर्मा मौजूद रहे। इस शिविर में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का निःशुल्क आवेदन आमजन के लिए किया गया, मुख्य अतिथि राकेश जैन ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की किसी संस्था द्वारा कोटा शहर में यह पहली पहल है, यह पहल आमजन में जनजागरण का कार्य भी करेगी और इस तरह के शिविर से आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिल पाएगा |नयी उमंग नयी पहल फाउंडेशन के अध्यक्ष निखिल अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के सेवा कार्य संस्था द्वारा पूर्व में भी किए जाते रहे है और आगे भी किए जाते रहेंगे। इस शिविर के माध्यम से प्रधानमंत्री विशवकर्मा योजना, स्वनिधि योजना, इ-श्रम कार्ड, वोटर आईडी, जन धन खाते खोले गए , आभा कार्ड बनाये गए, विकलांग प्रमाण पत्र व् उन्हें आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए आवेदन किये गए | अंत में युवा आदर्श फाउंडेशन के अध्यक्ष पुलकित मेघवाल ने धन्यवाद ज्ञापित कर बताया कि इस शिविर में लगभग 700 से 800 लोगों को योजनाओं का लाभ मिला। इस अवसर पर संस्था के वीरेन्द्र कुमार, सोनू कुमार, नमन शर्मा, अभिषेक, आशीष, नरेश सेन, अरविंद, हुक़ूमत सिंह झाला, माधवी, पूजा, रिया, शिवानी, गौरी, सारांश, हरिओम, लालचंद, चिंटू, नरेश सुमन, सर्वेश, रोहित योगी, पंकज योगी, छोटू व अन्य उपस्थित रहे।