नैनवा.ऊर्जा राज्यमंत्री व अ. भा. धा. म. राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हीरालाल नागर ने कहा कि धाकड़ समाज मेहनती समाज है। धाकड़ समाज मुख्यत खेती पर ही निर्भर है| मैं भी किसान हूँ, मैंने भी खूब खेती की है, किसान कभी कमजोर नहीं होता, किसान अन्नदाता है ओर अन्नदाता के घर में जन्म लेने वाला सौभाग्यशाली होता है। खेती के साथ साथ शिक्षा व व्यवसाय के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रहा है| अब समाज ने बालकों की शिक्षा के साथ बालिकाओं की शिक्षा पर भी ध्यान ध्यान देना शुरू किया है। जिसका परिणाम भी आज हमारे सामने है| ऊर्जा राज्यमंत्री शनिवार को बूंदी जिले के नैनवां उपखंड के डोकुन गांव में अखिल नागरचाल धाकड़ समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे समाज की बालिकाए बालकों से किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं है। उन्होंने समाज के लोगों से अपनी बालिकाओं को अच्छी शिक्षा दिलाने का आह्वान किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में अखिल नागरचाल 108 गांव क्षेत्रों से आये समाज की 3 सौ से अधिक प्रतिभाओं एवं भामाशाहों को मैडल, माला, एवं दुपट्टा शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में टोंक जिले की प्रतिभाओं व भामाशाहों का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक खानपुर झालावाड़ नरेंद्र धाकड़, प्रदेशाध्यक्ष, अ.भा.धा.म. राजस्थान हेमराज धाकड़, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया लाल धाकड़,
प्रधान पं.स. नैनवाँ पदम् धाकड़,
अध्यक्ष नागरचाल 108 गाँव रमेश धाकड़,
सहायक निदेशक भेरुप्रसाद धाकड़,
डॉ. प्रहलाद धाकड़ प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष जनरल मेडिसन जयपुर, डॉ. लक्ष्मीप्रकाश धाकड़ नैनवाँ, बूँदी जिलाध्यक्ष बद्री लाल धाकड़ ने भी सम्बोधित किया। समारोह की अध्यक्षता सीमा शुल्क विभाग के उपायुक्त बुद्धिप्रकाश धाकड़ ने की।
समारोह का मंच संचालन असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर कवि रामअवतार धाकड़ व सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार राधेश्याम धाकड़ व समिति महिला महामंत्री ममता धाकड़ ने किया|
कैरियर गाइडेंस के लिए मोटिवेशन भी दिया-
मोटिवेशन कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय समाज की बालिकाओं ने देशभक्ति व राजस्थानी गीतों पर आकर्षक प्रस्तुतियां देकर नशा मुक्ति, नुक्ता, दहेज़ प्रथा का सन्देश दिया। मोटिवेशन कार्यक्रम के डॉ. प्रहलाद धाकड़, एसोसिएट प्रोफेसर Ruhs विभाग जयपुर व डिप्टी कमिश्नर बुद्धिप्रकाश धाकड़ ने उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए कैरियर गाइडेंस के लिए प्रेरित किया।
की मंत्री ने घोषणा-
ग्रामीणों एवं नैनवां प्रधान पदम नागर की ओर से मांग करने पर प्रभारी मंत्री हिरालाल नागर ने बाछोला जीएसएस खोलने घोषणा की, वहीं डोकून गाँव में टीम द्वारा सर्वे करवा कर आवश्यकता के अनुसार 33केवी जीएसएस खोला जाएगा ।
समारोह में ये रहे मौजूद-
इस अवसर पर पंचायतराज कोटा जिलाध्यक्ष हनुमान प्रसाद धाकड़, परिषद अध्यक्ष परसीराम धाकड़, उपाध्यक्ष लोकेश धाकड़, बूँदी जिलाध्यक्ष बद्री लाल धाकड़, मुकेश कुमार, कमलेश धाकड़, शांति लाल धाकड़, पदेश मंत्री मुकेश नागर, ओमप्रकाश धाकड़, मोहन कटारिया, मीडिया प्रभारी श्योजी लाल धाकड़, महेंद्र धाकड़, एडवोकेट हंसराज धाकड़, श्री राम धाकड़, राधाकिशन धाकड़, रामस्वरूप धाकड़, राकेश धाकड़, कनवाडा सरपंच दीनबंधु नागर, चंद्र प्रकाश धाकड़, रामचरण धाकड़, प्रकाश चंद धाकड़, सहित टोंक, सवाई माधोपुर, बूँदी, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, बारा, झालावाड, चित्तौड़गढ़, भरतपुर, एमपी सहित आदि क्षेत्रो से समाज की प्रतिभाएं, महिलाएं, युवक युवतियां, प्रबुद्धजन, समाज के जनप्रतिनिधि व समाजबंधु मौजूद थे|