शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में रायपुरा नहर रोड पर एक बुजुर्ग व्यक्ति पर पहले कार से एक्सीडेंट किया और बाद में लोहे की रोड से सिर में किये वार। गंभीर अवस्था में एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। सोनू वैष्णव ने बताया कि पिता शुक्रवार को डीसीएम के पास रायपुरा से अपने प्लाट पर गए हुए थे। बाइक से वापस लौट रहे थे साथ मे बड़ा भाई भी मौजूद था। रास्ते में लड़की का भाई मिला। जो पहले से रैकी कर रहा था। उसने बीच मे रुकाया। पीछे से लड़की के परिजन टवेरा कार से आए और उन्होंने आते ही बाइक पर खड़े पिता पर कार चढ़ा दी। ओर फिर लोहे के पाइप से मारपीट की। इस दौरान बड़े बेटे को पिता ने मौके से भगा दिया था। गंभीर घायल अवस्था में उन्हें कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल लेकर आए यहां उनका इलाज जारी है। सिर में 28 टांके आए। पूरे घटना की रिपोर्ट उद्योग नगर थाना पुलिस को दी है। घायल श्रीराम वैष्णव के बेटे सोनू वैष्णव ने बताया कि उसके बड़े भाई दीपक वैष्णव ने 5 महीने पहले प्रेम विवाह किया था। तब से ही लड़की के परिजन नाराज चल रहे थे। और झगड़े पर उतारू है। कई बार जान से मारने की भी धमकियां दी। ऐसे में सांगोद थाने में आरोपियों के खिलाफ चार से पांच बार रिपोर्ट दी। पाबंद करवाने की मांग की। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक तक इस मामले में रिपोर्ट दी है।