29 आयुष्मान आरोग्य शिविर में 11 हजार से अधिक मरीज लाभान्वित - सीएमएचओ डॉ. सामर
बून्दी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों में 11 हजार से ज्यादा मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। बून्दी जिले में 15 दिसंबर से अब तक 29 मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित हुए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ पी सामर ने बताया कि बून्दी जिले में आयोजित हुए 29 आयुष्मान आरोग्य शिविर में 14 हजार से अधिक आमजन उपस्थित रहे, जिसमें से 11 हजार से अधिक मरीजों ने उपचार के लिए पंजीकरण करवा कर लाभान्वित हुए हैं। डॉ. सामर ने बताया कि इन शिविरों में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण के साथ योग्य दम्पत्ति को परिवार कल्याण के साधन उपलब्ध करवाए गए। शिविर में मरीजों की मधुमेह, रक्तचाप जाँच सहित नाक-कान, गले, दांत एवं मुंह की जांच की गई। साथ ही मरीजों की ओरल कैंसर स्क्रीनिंग, मरीजों की ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग करने के साथ कैटरेक्ट के मरीज चिन्हित किये गए हैं। शिविरों में मौजूद अन्य मरीजों को जांच एवं उपचार दिया गया हैं। डिप्टी सीएमएचओ डा कमलेश शर्मा ने बताया कि शिविर में चिकित्सक, दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, फार्मासिस्ट और नर्सिंगकर्मी रहे। इन शिविरों में विभिन्न प्रकार की जांच सुविधा निशुल्क उपलब्ध रही, जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और कैंसर जैसी बीमारियों की जांच शामिल रही।