100 से अधिक गायों को लगाई काउबेल्टस
सड़क सुरक्षा माह 2025 का आयोजन 1 से 31 जनवरी तक

बूंदी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का आयोजन 1 जनवरी से 31 जनवरी  तक किया जाना हैं। “परवाह“ थीम पर आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के पहले दिन रोटरी क्लब, ब्रह्मा कुमारीज, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, पुलिस विभाग एवं पशुपालन विभाग के  संयुक्त तत्वावधान में 100 से अधिक गायों के काउबेल्टस लगाई गई। पहले दिन के कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अल्का बहन, पशुपालन विभाग से उपनिदेशक डॉ. ओमप्रकाश मीणा, परिवहन विभाग से इंस्पेक्टर हंसराज मीणा एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष महेश पटौदी, के सी वर्मा, लक्ष्मी चंद गुप्ता, सुरेश दाखेड़ा, त्रिलोक जैन, आदित्य भंडारी, कुणाल गोस्वामी, नरेश जिंदल, नितेश शर्मा, जयकुमार मेहरा मौजूद रहे।